About us

         वैदिक गुरुकुल इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना 2012 में की गई थी। यह विद्यालय महराजगंज के ग्राम बड़हरामीर में  शिकारपुर सिंदुरिया रोड पर सिंदुरिया से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विद्यालय की स्थापना ‘श्री जनार्दन द्विवेदी’ की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से उनके पुत्र ‘घनश्याम द्विवेदी’ एवं ‘सदानंद द्विवेदी’ द्वारा कराया गया।यह विद्यालय क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं अनुभवी शिक्षाविद घनश्याम द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन द्वारा संचालित होता है। वर्तमान में यह विद्यालय अपने क्षेत्र में 12वीं तक की मान्यता प्राप्त हिन्दी माध्यम से संचालित एक चर्चित विद्यालय है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की बढ़ती संख्या के दौर में इस विद्यालय द्वारा हिन्दी माध्यम में उचित शुल्क में शिक्षा प्रदान कराने का तथा  ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए शिक्षा के साधनों को सरल करने का अतुलनीय प्रयास बिगत 10 वर्षो से किया जा रहा है। ग्रामीण परिवेश में जहाँ शिक्षा सदैव ही एक गम्भीर समस्या रही,ऐसे क्षेत्र में सभी सुविधाओं और उचित दूरी पर स्थित यह विद्यालय बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में समय -समय पर बच्चों के लिए कैरियर, सामाजिक,खेल-कुद, वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरूकता के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता है।  बच्चों की कला और खूबियों को प्रकाश में लाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । प्रकृति के सुरम्य वातावरण एवं कुशल शिक्षकों के दिशा निर्देशन में संचालित उत्तम शिक्षा के लिए यह विद्यालय अभिभावकों का पहला विकल्प बन गया है।विद्यालय परिवार का पूरा प्रयास है कि बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील  रहें।